प्रधान जी के दावे-वादे: बृजमनगंज ब्लॉक की गुजरौलिया पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Brijmanganj(Maharajganj) News

9
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता महराजगंज जिले के बृजमनगंज ब्लॉक की गुजरौलिया पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि सोनू सिंह से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। नमस्कार, मैं सोनू सिंह आपके अपने ग्राम पंचायत गुजरौलिया का प्रधान प्रतिनिधि हूँ। वैसे तो आप हमारे कार्य, व्यवहार, हर चीज से परिचित हैं। और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस पंचवर्षीय में जितना अधिक से अधिक विकास कार्य हमने कराया, और जिसमें पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर आपके गांव में पारदर्शिता से राशन वितरण के लिए मॉडल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कराया। बच्चों को खेलने के लिए बढ़िया सुविधाओं से युक्त मनरेगा पार्क का निर्माण हो गया है। गाँव के हर टोलों में सीसी और इंटरलॉकिंग सड़क बनवा दिए हैं। बेहतर जल निकासी के लिए नाली की भी सुचारु रूप से व्यवस्था हमारे द्वारा की गई है। ई-रिक्शा से गाँव के प्रत्येक टोलों से कूड़ों का उठान होकर के आरआरसी सेंटर भिजवाया जाता है, जिससे गांव में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रहे। कुछ काम ऐसे रह गए जो बहुत लंबे प्रोजेक्ट के थे, ग्राम पंचायत से उनका होना संभव नहीं था। उसके लिए भी माननीय सांसद जी एवं माननीय विधायक जी को अपने पैड पर लिख कर के दे दिए हैं, जिसमें से दो काम स्वीकृत हो गए हैं। और हमारा सपना था कि हमारे गांव में एक पच्चीस बेड का हॉस्पिटल हो। उसके लिए भी सांसद जी को अपने लेटर पैड पर लिख के दे दिए हैं। और अगर समय मिला और चुनाव के पूर्व अगर कुछ अतिरिक्त समय हमको मिलता है तो इसी कार्यकाल में, नहीं तो अगर जनता का सहयोग रहा, जनता का समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त हुआ तो आगामी नए अपने कार्यकाल में उसको हम करने का प्रयास करेंगे कि जिससे हर एक सुविधा हमारे गांव में हो। दैनिक भास्कर टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद।
यहां भी पढ़े:  तेजवापुर में निराश्रित गौवंशों के लिए गौआश्रय: स्थाई आश्रय का शिलान्यास - Tejwapur(Bahraich) News
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement