बलरामपुर में किसान सम्मान दिवस पर 59 कृषक सम्मानित:चौधरी चरण सिंह जयंती पर बलरामपुर में किसान सम्मान समारोह

8
Advertisement

बलरामपुर में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती (23 दिसंबर) पर किसान सम्मान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विकास भवन परिसर में एक दिवसीय किसान मेला, फल-शाकभाजी शो और कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी और मुख्य विकास अधिकारी ने किया। इसमें जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य और सहकारिता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उप कृषि निदेशक ने चौधरी चरण सिंह के किसान हितैषी विचारों पर प्रकाश डाला और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। मेले में कृषि विभाग, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, पंचायत राज, फसल बीमा, इफको, कृषि विज्ञान केंद्र, बाल विकास एवं महिला कल्याण जैसे कई विभागों ने स्टॉल लगाए। इन स्टॉलों पर किसानों को विभिन्न योजनाओं की पात्रता, लाभ, नियम और शर्तों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें आधुनिक कृषि तकनीक, उन्नत बीज, उर्वरक, कृषि यंत्रीकरण, सोलर पंप, पीएम-किसान और पीएम-फसल बीमा जैसी योजनाओं से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान कृषि विशेषज्ञों ने किसानों की समस्याओं का समाधान किया और उन्नत खेती, फसल विविधीकरण तथा नवीन तकनीकों पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। किसान सम्मान दिवस के अवसर पर जनपद और विकास खंड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 59 किसानों को प्रशस्ति पत्र और शाल देकर सम्मानित किया गया। उन्हें विभागीय योजनाओं के तहत पुरस्कार राशि भी प्रदान की गई। इस सफल आयोजन से किसानों में कृषि संबंधी योजनाओं और आधुनिक तकनीकों के प्रति जागरूकता बढ़ी।
यहां भी पढ़े:  महराजगंज के रामनगर में नहीं जल रहे अलाव: फरेंदा तहसील के गांवों में ठंड से लोग ठिठुरे, बुजुर्ग परेशान - Ramnagar(Pharenda) News
Advertisement