कैसरगंज में पंचायत चुनाव मतदाता सूची का प्रकाशन: 30 दिसंबर तक दावा-आपत्ति का मौका, 18 वर्ष पूरे करने वाले युवाओं के नाम जुड़ेंगे – Kaisarganj News

6
Advertisement

कैसरगंज तहसील सभागार में मंगलवार को पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। इसके साथ ही, 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले मतदाताओं सहित सभी पात्र नागरिकों को 30 दिसंबर तक अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने या संशोधित कराने का अवसर दिया गया है। जिन मतदाताओं का नाम सूची में नहीं है, वे प्रपत्र-2 भरकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं। वहीं, जिन मतदाताओं के नाम या अन्य विवरण में कोई त्रुटि है, वे प्रपत्र-3 भरकर संशोधन करा सकते हैं। यह प्रक्रिया 30 दिसंबर तक पूरी करनी होगी। मतदाताओं की सुविधा के लिए, सभी बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) 24 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक अपने संबंधित स्कूलों में मौजूद रहेंगे। अवकाश के दिनों में भी बीएलओ की छुट्टी नहीं होगी। कैसरगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी मतदाता अपनी पंचायत वोटर लिस्ट में नाम की जांच कर लें और किसी भी गड़बड़ी को तत्काल अपने बीएलओ से सही कराएं। मंगलवार को तहसील सभागार कैसरगंज में उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बीएलओ के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इसमें सभी बीएलओ को सख्त निर्देश दिए गए कि वे तत्काल प्रभाव से 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे मतदाताओं के नाम प्रपत्र भरकर सूची में शामिल करें। साथ ही, जिन मतदाताओं के नाम में संशोधन की आवश्यकता है, उनके प्रपत्र-3 भरकर संशोधन सुनिश्चित करें। इस अवसर पर तहसीलदार मीना गौड़, नायब तहसीलदार सचिन श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार सुरेंद्र वर्मा और राजस्व विभाग की टीम भी उपस्थित रही।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में सड़क पर खड़ी एंबुलेंस से टकराई बाइक:भानपुर तिराहे के पास हादसा, सवार गंभीर रूप से घायल
Advertisement