साइबर ठगी के शिकार को 10 हजार वापस मिले:भिनगा साइबर सेल ने UPI धोखाधड़ी का शिकार हुए पीड़ित को राहत दी

3
Advertisement

श्रावस्ती के भिनगा में साइबर सेल ने एक पीड़ित के बैंक खाते में यूपीआई (UPI) के माध्यम से ठगी गई 10,000 रुपये की धनराशि वापस कराई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर की गई। पीड़ित अब्दुल अजीम, निवासी सी.एम.ओ. ऑफिस भिनगा, जनपद श्रावस्ती ने 18 नवंबर 2025 को एनसीआरपी पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि एक अज्ञात फ्रॉडस्टर ने उनके बैंक खाते से यूपीआई के जरिए 59,999 रुपये ठग लिए थे। शिकायत मिलने के बाद, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार सिंह व साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई की। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संबंधित खातों का पता लगाया गया। इस कार्रवाई के परिणामस्वरूप, पीड़ित के बैंक खाते में 10,000 रुपये सफलतापूर्वक वापस कराए गए। शेष धनराशि की वसूली के लिए आवश्यक कानूनी कार्यवाही जारी है।

यहां भी पढ़े:  रुधौली में उपजिलाधिकारी ने निराश्रितों को बांटे कंबल:तहसील क्षेत्र में अलाव व्यवस्था का भी लिया जायजा
Advertisement