दो बाइक की टक्कर में युवक गंभीर घायल: बृजमनगंज में हादसा, जिला अस्पताल रेफर किया गया – Brijmanganj(Maharajganj) News

12
Advertisement

बृजमनगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई। इस हादसे में 18 वर्षीय युवक मोहम्मद सलीब गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, बलदेवपुर, लेहड़ा निवासी मोहम्मद सलीब (18) किसी काम से जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से सलीब गिर गए और गंभीर रूप से चोटिल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल सलीब को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CSC) बृजमनगंज पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फार्मासिस्ट मुरली पांडे ने बताया कि घायल युवक की आंख पर काफी चोट आई थी। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
यहां भी पढ़े:  घने कोहरे के कारण पांच वाहन भिड़े:बस्ती के कलवारी में हादसे में एक चालक की मौत
Advertisement