इटवा में 112 टीम का नुक्कड़ नाटक:आपातकालीन सेवाओं के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

8
Advertisement

सिद्धार्थनगर के इटवा में मंगलवार देर शाम 112 लखनऊ की टीम ने एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। यह कार्यक्रम इटवा मेन चौराहे स्थित जेकेजे कॉम्प्लेक्स के सामने हुआ, जिसका उद्देश्य आमजन को आपातकालीन सेवाओं के प्रति जागरूक करना था। इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए और डायल 112 की उपयोगिता को समझा। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से टीम ने सड़क दुर्घटना, छेड़छाड़, चोरी, बुजुर्गों की सहायता और बच्चों की सुरक्षा जैसी आकस्मिक स्थितियों में डायल 112 की त्वरित सहायता को दर्शाया। कलाकारों ने यह भी समझाया कि सड़क पर गिरे अनजान सामान को न उठाना कितना महत्वपूर्ण है। नाटक में यह संदेश दिया गया कि घबराहट या जानकारी के अभाव में लोग अक्सर आपात स्थिति में देर कर देते हैं, जिससे स्थिति गंभीर हो जाती है। टीम ने बताया कि समय पर की गई एक कॉल बड़े नुकसान को टाल सकती है, इसलिए आपात स्थिति में तुरंत 112 पर संपर्क करना चाहिए। 112 लखनऊ टीम के कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कुमार शाही ने बताया कि डायल 112 उत्तर प्रदेश सरकार की एकीकृत आपात सेवा है, जो पुलिस, चिकित्सा और अन्य आवश्यक सेवाओं को एक ही नंबर से जोड़ती है। प्रभारी निरीक्षक इटवा वीरेंद्र सिंह ने लोगों से अपील की कि इस नंबर का उपयोग केवल वास्तविक आपात स्थिति में ही करें, ताकि जरूरतमंदों तक समय पर मदद पहुंच सके। कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया। टीम ने बताया कि संकट की स्थिति में महिलाएं और बच्चे निःसंकोच डायल 112 पर संपर्क कर सकते हैं। वरिष्ठ नागरिकों को भी इस सेवा के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी गई। उपस्थित लोगों ने 112 लखनऊ टीम की इस पहल की सराहना की। इस दौरान इंस्पेक्टर अमित शुक्ला, एसआई राजेंद्र, कांस्टेबल दुर्गेश यादव सहित नाटक करने वाली टीम का कार्य सराहनीय रहा। पूर्व प्रधान करिया माधव यादव, बेलाल, आकाश, दिलीप और कांस्टेबल उपेंद्र निषाद सहित कई अन्य लोग इस अवसर पर मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  बहराइच में भेड़िए के हमले में मासूम की मौत: DM ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया - Bahraich News
Advertisement