श्रावस्ती में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी और मॉडल जिला बार एसोसिएशन ने सोमवार शाम ‘वरिष्ठ अधिवक्ता सम्मान समारोह’ का आयोजन किया। यह कार्यक्रम तहसील भिनगा परिसर स्थित अधिवक्ता चैंबर में हुआ, जिसमें 61 वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला न्यायाधीश राकेश धर दूबे, जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पांडेय और मुख्य दंडाधिकारी विनीत कुमार यादव उपस्थित रहे। समारोह में सम्मानित किए गए अधिवक्ताओं को छड़ी, कंफर्टर, नीकैप, वाकर और कमोड जैसी आवश्यक वस्तुएं प्रदान की गईं। जनपद न्यायाधीश राकेश धर दूबे ने अपने संबोधन में कहा कि उम्र एक सतत प्रक्रिया है और सभी को इस अवस्था से गुजरना होता है। उन्होंने बुजुर्गों की सेवा को धर्म बताते हुए उनके अनुभव और आशीर्वाद के महत्व पर जोर दिया। मॉडल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र त्रिपाठी ने जिलाधिकारी से अधिवक्ताओं के लिए स्वास्थ्य शिविर और न्यायालय परिसर में वादियों के लिए अलाव की व्यवस्था करने की मांग की। जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पांडेय ने बार अध्यक्ष की मांगों को स्वीकार करते हुए जनवरी माह में जनपद न्यायालय में अधिवक्ताओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की घोषणा की। उन्होंने अन्य सभी मांगों को भी पूरा करने का आश्वासन दिया और कहा कि जिला प्रशासन व रेडक्रॉस के माध्यम से अधिवक्ताओं को हर संभव लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। मुख्य दंडाधिकारी विनीत कुमार यादव ने रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को अद्वितीय बताया और भविष्य में भी ऐसे प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन बार एसोसिएशन के महामंत्री सतीश कुमार मौर्य ने किया, जबकि सचिव अरुण कुमार मिश्र ने सफल संयोजन किया। बार एसोसिएशन के महामंत्री ने सभी अतिथियों और रेडक्रॉस सोसायटी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भिनगा आशीष भारद्वाज सहित जनपद के वरिष्ठ अधिवक्तागण और तहसील के अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Home उत्तर प्रदेश श्रावस्ती में वरिष्ठ अधिवक्ता सम्मान समारोह:रेडक्रॉस ने 61 अधिवक्ताओं को छड़ी, कंफर्टर,...









































