बलरामपुर में वित्तीय संस्थानों पर पुलिस का सघन चेकिंग अभियान:मिशन शक्ति टीम व थाना प्रभारियों ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था की कमान

3
Advertisement

बलरामपुर पुलिस ने 23 दिसंबर 2025 को जनपद में बैंक, डाकघर, जनसेवा केंद्र और अन्य वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर मिशन शक्ति टीम और समस्त थाना प्रभारियों द्वारा संचालित किया गया। अभियान के तहत, पुलिस टीमों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले बैंकों और डाकघरों के अंदर तथा आसपास सघन जांच की। इस दौरान सुरक्षा उपकरणों जैसे सीसीटीवी कैमरे और फायर अलार्म की स्थिति का जायजा लिया गया। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की भी जांच की। बैंक में मौजूद लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया एवं बैंक ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने तथा संदिग्धों की जांच करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त, अभियान के दौरान उपस्थित सभी लोगों को साइबर अपराधों से बचाव के उपायों के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
यहां भी पढ़े:  हिंदू राष्ट्र पदयात्रा मटेरा पहुंची: डॉ. सुरेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में हुआ भव्य स्वागत, पुष्प वर्षा की गई - Risia(Bahraich) News
Advertisement