देवीपाटन मंडल की एंटी करप्शन टीम ने नानपारा तहसील परिसर में मंगलवार शाम एक राजस्व निरीक्षक को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी को मटेरा थाने ले जाया गया | जानकारी के अनुसार, नानपारा देहाती के राजस्व निरीक्षक विश्वनाथ मौर्य शाम करीब 5 बजे उप जिलाधिकारी के चेंबर के पास काश्तकार पंचम कुमार चौहान से बात कर रहे थे। पंचम कुमार चौहान ग्राम भज्जापुरवा निवासी कैलाश नाथ के पुत्र हैं। जैसे ही पंचम ने बैग से ₹10,000 निकालकर विश्वनाथ मौर्य को दिए, सादी वर्दी में मौजूद एंटी करप्शन टीम ने उन्हें तुरंत पकड़ लिया। यह कार्रवाई इतनी अचानक हुई कि आसपास खड़े लोग और विभागीय कर्मचारी सकते में आ गए। शिकायतकर्ता पंचम कुमार चौहान ने बताया कि राजस्व निरीक्षक विश्वनाथ मौर्य जमीन की पैमाइश कराने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे थे। इससे परेशान होकर पंचम ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत पत्र दिया था। मटेरा थानाध्यक्ष सुरेंद्र बौद्ध ने पुष्टि की कि एंटी करप्शन टीम राजस्व निरीक्षक को थाने ले आई है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।
बहराइच में राजस्व निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार: जमीन की पैमाइश कराने के लिए मांगे 10 हजार, एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा – Nanpara Dehati(Nanpara) News
देवीपाटन मंडल की एंटी करप्शन टीम ने नानपारा तहसील परिसर में मंगलवार शाम एक राजस्व निरीक्षक को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी को मटेरा थाने ले जाया गया | जानकारी के अनुसार, नानपारा देहाती के राजस्व निरीक्षक विश्वनाथ मौर्य शाम करीब 5 बजे उप जिलाधिकारी के चेंबर के पास काश्तकार पंचम कुमार चौहान से बात कर रहे थे। पंचम कुमार चौहान ग्राम भज्जापुरवा निवासी कैलाश नाथ के पुत्र हैं। जैसे ही पंचम ने बैग से ₹10,000 निकालकर विश्वनाथ मौर्य को दिए, सादी वर्दी में मौजूद एंटी करप्शन टीम ने उन्हें तुरंत पकड़ लिया। यह कार्रवाई इतनी अचानक हुई कि आसपास खड़े लोग और विभागीय कर्मचारी सकते में आ गए। शिकायतकर्ता पंचम कुमार चौहान ने बताया कि राजस्व निरीक्षक विश्वनाथ मौर्य जमीन की पैमाइश कराने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे थे। इससे परेशान होकर पंचम ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत पत्र दिया था। मटेरा थानाध्यक्ष सुरेंद्र बौद्ध ने पुष्टि की कि एंटी करप्शन टीम राजस्व निरीक्षक को थाने ले आई है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।












