महराजगंज में पाले से फसलें बर्बाद: आलू, तिलहन और दलहन पर दिखा गंभीर असर – Ramnagar(Pharenda) News

6
Advertisement

महराजगंज के फरेंदा तहसील क्षेत्र में कड़ाके की ठंड और पाले के प्रकोप से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। आलू, तिलहन और दलहन की फसलों पर पाले का गंभीर असर देखा जा रहा है, जिससे किसानों में चिंता बढ़ गई है। रामनगर, बारातगाड़ा, खजुरिया और महदेवा दूबे सहित विभिन्न क्षेत्रों के किसान इस समय पाले की मार झेल रहे हैं। सुबह 4 बजे से 7 बजे के बीच पाला पड़ने से फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। किसान रामप्रसाद ने बताया कि आलू की फसल में दवा डालने के बावजूद पाले का असर कम नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि दो बार दवा का छिड़काव करने के बाद भी फसलें बर्बाद होती दिख रही हैं। एक अन्य किसान रामू प्रजापति के अनुसार, पाले की तीव्रता इतनी अधिक है कि दवाओं का प्रभाव भी कम हो गया है। इससे किसानों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
यहां भी पढ़े:  कठार जंगल बस्ती में गौरक्षा सम्मेलन आयोजित:श्री गौशाला के 121वें स्थापना दिवस पर मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर हुआ आयोजन
Advertisement