बस्ती में प्राथमिक शिक्षक संघ का होगा जनपदीय अधिवेशन:बीएसए कार्यालय परिसर में होगा चुनाव, राष्ट्रीय अध्यक्ष भी होंगे शामिल

7
Advertisement

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई का जनपदीय अधिवेशन और पदाधिकारियों का चुनाव 26 दिसंबर को होगा। यह आयोजन बीएसए कार्यालय परिसर में सम्पन्न होगा। अधिवेशन के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय भी बस्ती पहुंचेंगे। जिला अध्यक्ष उदय शंकर शुक्ला ने मंगलवार को बीआरसी परशुरामपुर में शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अधिवेशन विकास क्षेत्र परशुरामपुर की अस्मिता से जुड़ा है। उन्होंने सभी शिक्षकों से इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेने और जनपद के निर्वाचन को सफल बनाने का आह्वान किया। शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद सुशील कुमार पाण्डेय का यह पहला बस्ती दौरा है, और संघ द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव ने परशुरामपुर के शिक्षकों से संगठन को मजबूत करने और प्रत्याशियों को विजयी बनाने का आग्रह किया। जिला प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ला ने भी सभी से अधिवेशन में पहुंचकर जनपद संगठन का सहयोग करने की अपील की। बैठक में विकास क्षेत्र परशुरामपुर के संरक्षक सतीश शंकर शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र दुबे, जिला कार्य समिति के पदाधिकारी सुनील पाण्डेय, उपेंद्र पाण्डेय, रविंद्र नाथ, क्षेत्रीय मंत्री राजीव पाण्डेय, सुखराज गुप्ता, बीना मिश्रा, उर्मिला पाण्डेय सहित अनेक शिक्षकों ने भाग लिया। सभी ने अधिवेशन में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया। बैठक में उर्मिला त्रिपाठी, सौम्या, प्रतिभा देवी, सुप्रिया सिंह, पूनम गौतम, रविंद्र नाथ, उपेंद्र पाण्डेय, सुनील कुमार पाण्डेय, अभिनव मिश्रा, बृजेश कुमार, अजीत पाण्डेय, वशिष्ठ मुनि तिवारी, अभिषेक मिश्र, संतोष शुक्ल, सुरेंद्र तिवारी, राधेश्याम वर्मा, संदीप वर्मा, विनय मिश्र, दिलीप गुप्ता, रामसूरत मौर्या, अमन सेठ, विजय कनौजिया, प्रियंका शर्मा, अमित सोनी, सुभाष पाण्डेय, अरविंद गोस्वामी समेत कई अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत:शरीर पर चोट के निशान, मां ने लगाया हत्या का आरोप; 4 हिरासत में
Advertisement