महराजगंज जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देश पर थाना बरगदवा पुलिस ने पैदल गश्त किया। पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर आमजन से संवाद किया और उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। पैदल गश्त के दौरान पुलिस ने बाजारों, सार्वजनिक स्थलों और संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। पुलिस ने नागरिकों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील भी की। इस संबंध में थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार गश्त और जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पुलिस पूरी तरह सतर्क है और आमजन की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
बरगदवा पुलिस ने किया पैदल गश्त: शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आमजन से संवाद – Thuthibari(Nichlaul) News
महराजगंज जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देश पर थाना बरगदवा पुलिस ने पैदल गश्त किया। पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर आमजन से संवाद किया और उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। पैदल गश्त के दौरान पुलिस ने बाजारों, सार्वजनिक स्थलों और संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। पुलिस ने नागरिकों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील भी की। इस संबंध में थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार गश्त और जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पुलिस पूरी तरह सतर्क है और आमजन की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।









































