बेदीपुर हत्या कांड:युवक के जनाजे में शामिल होकर नम आंखों से लोगों ने दी विदाई

6
Advertisement

बस्ती। जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के बेदीपुर गांव में जिस युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी, उसके जनाजे में शामिल लोगों की आंखें भर आईं, 13 नवंबर को उसकी शादी हुई थी और 20 नवंबर की शाम उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी से पति की हत्या कर दी, इस घटना के बाद से पूरा गांव सहम गया। उक्त गांव निवासी 25 वर्षीय अनीस का निकाह 13 नवंबर को गोंडा जनपद के खोड़ारे थाना क्षेत्र स्थित जंगलडीह गांव की रूकसाना से हुआ था, रूकसाना अनीस के मामा की बेटी थी। वह मुंबई में हाइड्रा क्रेन चलाता था, शादी के लिए 10 नवंबर को गांव आया था। 20 नवंबर को रूकसाना का प्रेमी रिंकू कन्नौजिया अपने एक साथी के साथ उसके गांव आए और पता पूछने के बहाने अनीस को साथ लेकर कुछ दूर चले गए, जहां उसके माथे पर कट्टा सटा कर गोली मार दी गई, घटना के वक्त उसकी पत्नी मायके में थी और वहीं से उसने यह पूरी साजिश रची थी। फिलहाल पुलिस ने उसकी पत्नी रूकसाना उसके प्रेमी रिंकू कन्नौजिया व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन इस घटना के बाद से पूरे जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है। हर कोई उसकी पत्नी को कोस रहा है, लोगों का कहना है कि प्रेमी के साथ ही चली जाती, शादी करके क्यों उसके घर आ गई, कहीं भाग जाती, लेकिन पति की हत्या तो न कराती। ग्रामीणों के अनुसान अनीस काफी मिलनसार स्वभाव का था, उसका किसी के साथ कभी कोई झगड़ा भी नहीं हुआ था।

यहां भी पढ़े:  बृजमनगंज पुलिस ने 5 जुआरियों को पकड़ा: मौके से ताश के पत्ते और ₹2290 बरामद, केस दर्ज - Brijmanganj(Maharajganj) News
Advertisement