नानपारा एसडीएम ने मतदाताओं से की एसआईआर अपील: फॉर्म जमा न करने पर कट सकता है मतदाता सूची से नाम – Balha(Bahraich) News

5
Advertisement

नानपारा की उपजिलाधिकारी (एसडीएम) मोनालिसा जौहरी ने क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की है। उन्होंने वर्तमान में चल रही एसआईआर (SIR) प्रक्रिया के तहत अपने गणना प्रपत्र (फॉर्म) बीएलओ (BLO) को जमा करने का आग्रह किया है। एसडीएम ने कहा कि मतदाताओं को बीएलओ द्वारा दिए गए फॉर्म में पूरा विवरण भरकर उन्हें वापस सौंपना होगा। इस दौरान पावती लेना अनिवार्य है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई मतदाता अपना गणना प्रपत्र बीएलओ को जमा नहीं करता है, तो उसे अनुपस्थित श्रेणी में माना जाएगा। ऐसी स्थिति में उसका नाम मतदाता सूची से काटा जा सकता है। यह फॉर्म मतदाता के सत्यापन के लिए आवश्यक है। फॉर्म के साथ किसी भी प्रकार का दस्तावेज संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है। किसी भी समस्या या जानकारी के लिए मतदाता टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल कर सकते हैं। यह कार्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी के लिए महत्वपूर्ण है।
यहां भी पढ़े:  रेहुआ मंसूर के खेत में दिखा तेंदुआ: किसान ने वन विभाग को दी सूचना, इलाके में दहशत - Mahsi News
Advertisement