बस्ती-कांटे मार्ग पर सोमवार सुबह एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी ट्राली और साइकिल मरम्मत की दुकान को टक्कर मार दी। यह घटना अहरा तिराहे के पास पशु चिकित्सालय के सामने करीब 10 बजे हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्राली पलट गई और दुकान की टंकी क्षतिग्रस्त हो गई। मुंडेरवा से खलीलाबाद की ओर जा रहे ट्रक (संख्या UP51-T-2551) ने यह हादसा किया। टक्कर के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन लोगों ने पीछा कर उसे संत-कबीरनगर जिले की कांटे चौकी के पास पकड़ लिया। आरोप है कि चालक नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। मुंडेरवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12, पटेल नगर निवासी सहाबुद्दीन खान ने अपने मकान के सामने बस्ती-कांटे मार्ग पर प्लाई से लदी एक प्रेशर ट्राली खड़ी की थी। इसी के बगल में डारीडिहा निवासी सलाउद्दीन की साइकिल मरम्मत की दुकान थी। ट्रक की टक्कर से सहाबुद्दीन की ट्राली पलट गई और उस पर रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि सलाउद्दीन की दुकान की टंकी टूट गई। सहाबुद्दीन खान ने इस मामले में मुंडेरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने मुंडेरवा थाना क्षेत्र के धुसवा निवासी ट्रक चालक रामसूरत पिता रामसुभग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें अभी तक मामले की जानकारी नहीं है। उन्होंने भरोसा दिया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।









































