कार खाई में पलटी, दो यात्री सुरक्षित:बस्ती में स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में हादसा, चालक फरार

3
Advertisement

रमजानकी मार्ग पर चकदहा के पास दुर्गा मंदिर के निकट एक तेज रफ्तार कार स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई। इस हादसे में कार में सवार दो यात्री बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार, कार कलवारी से गायघाट की ओर जा रही थी। स्कूटी सवार के अचानक सामने आने पर चालक ने स्टीयरिंग घुमाया, जिससे कार सड़क किनारे खाई में जा गिरी। यात्रियों को मामूली चोटें आईं या वे पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद स्कूटी चालक मौके से फरार हो गया, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

यहां भी पढ़े:  शूटिंग में विधायक सुरेश्वर सिंह की हैट्रिक: बहराइच में 44वीं नार्थ जोन चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक, तीसरी बार किया कमाल - Tejwapur(Bahraich) News
Advertisement