रमजानकी मार्ग पर चकदहा के पास दुर्गा मंदिर के निकट एक तेज रफ्तार कार स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई। इस हादसे में कार में सवार दो यात्री बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार, कार कलवारी से गायघाट की ओर जा रही थी। स्कूटी सवार के अचानक सामने आने पर चालक ने स्टीयरिंग घुमाया, जिससे कार सड़क किनारे खाई में जा गिरी। यात्रियों को मामूली चोटें आईं या वे पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद स्कूटी चालक मौके से फरार हो गया, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।









































