श्रावस्ती में किसान की 10 बीघे पराली जलकर राख:शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दमकल ने बड़ा नुकसान टाला

8
Advertisement

श्रावस्ती के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ऐंठा गांव में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण एक किसान की लगभग 10 बीघे धान की पराली जलकर राख हो गई। हालांकि, दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। जानकारी के अनुसार, ऐंठा गांव निवासी रामचन्दर पुत्र नंदराम ने अपने मकान के पास करीब 10 बीघे धान की पराली का ढेर बनाकर रखा था। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग भड़क उठी, जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। तब तक किसान की धान की पराली पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि समय पर तारों की मरम्मत न होने के कारण ऐसी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। फिलहाल, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें नुकसान का आकलन कर रही हैं।

यहां भी पढ़े:  राप्ती नदी की कटान तेज, पुल-सड़क को खतरा:श्रावस्ती में सिसवारा घाट के पास ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार
Advertisement