बस्ती में 33 वाहनों का ई-चालान:35 हजार जुर्माना वसूला; वाल्टरगंज में सघन वाहन चेकिंग

3
Advertisement

बस्ती जनपद के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र स्थित जमदाशाही में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 33 वाहनों का 35,000 रुपये का ई-चालान किया गया। यह अभियान सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से चलाया गया था। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत के दिशा-निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी की देखरेख में वाल्टरगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक जयवर्धन सिंह ने पुलिस बल के साथ इस अभियान का नेतृत्व किया। चेकिंग के दौरान कई वाहनों में अनियमितताएं पाई गईं, जिसके बाद नियमानुसार ई-चालान जारी किए गए। पुलिस ने सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने की सलाह भी दी।

यहां भी पढ़े:  कार्तिक पूर्णिमा पर तुलसीपुर के देवीपाटन शक्तिपीठ में भारी भीड़:श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर किए मां पाटेश्वरी के दर्शन
Advertisement