महराजगंज के कोठीभार थाना क्षेत्र के नगर पालिका सिसवा अंतर्गत राजाजीपुरम बेलवां चौधरी वार्ड में सोमवार सुबह एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान धीरज विश्वकर्मा की पत्नी प्रीति (27) के रूप में हुई है। वह अपने कमरे में छत की कुंडी से लगे फंदे से झूलती हुई मिली। परिजनों ने प्रीति को फंदे से लटकता देख तत्काल कोठीभार पुलिस को घटना की सूचना दी। मृतका के पिता गंगा विश्वकर्मा और भाई विवेक विश्वकर्मा, जो कुशीनगर के हाटा तहसील के ग्राम सभा सतभरिया के निवासी हैं, ने बताया कि प्रीति की शादी 9 माह पूर्व 11 मार्च को धीरज से हुई थी। धीरज बेंगलुरु में नौकरी करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सोमवार सुबह उन्हें ससुराल से बेटी की तबीयत खराब होने की सूचना मिली थी, लेकिन जब वे पहुंचे तो प्रीति मृत पाई गई। ससुराल पक्ष का कहना है कि प्रीति ने आत्महत्या की है, जबकि पिता और भाई इसे सुनियोजित हत्या बता रहे हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोठीभार धर्मेंद्र कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस ने यह भी बताया कि परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत (तहरीर) प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
महराजगंज में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत: फंदे से लटकी मिली, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया – Nichlaul News
महराजगंज के कोठीभार थाना क्षेत्र के नगर पालिका सिसवा अंतर्गत राजाजीपुरम बेलवां चौधरी वार्ड में सोमवार सुबह एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान धीरज विश्वकर्मा की पत्नी प्रीति (27) के रूप में हुई है। वह अपने कमरे में छत की कुंडी से लगे फंदे से झूलती हुई मिली। परिजनों ने प्रीति को फंदे से लटकता देख तत्काल कोठीभार पुलिस को घटना की सूचना दी। मृतका के पिता गंगा विश्वकर्मा और भाई विवेक विश्वकर्मा, जो कुशीनगर के हाटा तहसील के ग्राम सभा सतभरिया के निवासी हैं, ने बताया कि प्रीति की शादी 9 माह पूर्व 11 मार्च को धीरज से हुई थी। धीरज बेंगलुरु में नौकरी करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सोमवार सुबह उन्हें ससुराल से बेटी की तबीयत खराब होने की सूचना मिली थी, लेकिन जब वे पहुंचे तो प्रीति मृत पाई गई। ससुराल पक्ष का कहना है कि प्रीति ने आत्महत्या की है, जबकि पिता और भाई इसे सुनियोजित हत्या बता रहे हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोठीभार धर्मेंद्र कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस ने यह भी बताया कि परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत (तहरीर) प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।











