विकास खंड हुजूरपुर, जनपद बहराइच के लिए आज का दिन ऐतिहासिक और गर्व से भरा हुआ रहा। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या में होने वाले भव्य ध्वजारोहण समारोह के लिए इस बार हुजूरपुर क्षेत्र को विशेष सम्मान प्राप्त हुआ है। क्षेत्र के प्रतिनिधियों और श्रद्धालुओं को माननीय प्रधानमंत्री के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित होने का निमंत्रण (बुलावा पत्र) प्राप्त हुआ है। यह निमंत्रण पूरे क्षेत्र के लिए सम्मान का विषय है और इससे स्थानीय समाज में खुशी और उत्साह की लहर दौड़ गई है। निमंत्रण पत्र मिलने के बाद आज अवधेश सिंह की अगुवाई में श्रद्धालुओं का एक बड़ा जत्था अयोध्या के लिए विधिवत रवाना हुआ। जत्था प्रस्थान से पहले मंदिर प्रांगण में हवन-पूजन कर प्रभु श्रीराम से सभी के मंगलमय यात्रा की प्रार्थना की गई। यात्रा के दौरान भक्तों के चेहरे पर उत्साह, उमंग और आस्था की झलक साफ दिखाई दे रही थी। सभी श्रद्धालु इस अवसर को अपने जीवन का एक अविस्मरणीय क्षण मान रहे हैं। इस जत्थे में शामिल प्रमुख श्रद्धालुओं में शिवप्रसाद, महादेव, शिवराम, सांवली, रोहित गुप्ता, बदलू राम, दिनेश निषाद, बाबूलाल, मिश्रीलाल, धीरज मौर्य, राम कैलाश, रामलाल, भग्गन, राम अचल, जोखीराम, कन्हैयालाल, अलगू और सुंदरलाल आदि शामिल रहे। सभी ने बताया कि उन्हें इस बात की अपार खुशी है कि उनके क्षेत्र को यह विशिष्ट सम्मान प्राप्त हुआ है और वे श्रीराम जन्मभूमि में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे। स्थानीय नागरिकों और ग्रामीणों ने जत्थे को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होना पूरे विकास खंड हुजूरपुर के लिए गौरव का क्षण है। यह अवसर आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणादायक रहेगा। सभी श्रद्धालु इस पावन आयोजन में पूरे मनोयोग और श्रद्धा के साथ सम्मिलित होंगे तथा अयोध्या में होने वाले ध्वजारोहण समारोह को सफल बनाने में योगदान देंगे।
हुजूरपुर के श्रद्धालुओं को प्रधानमंत्री संग ध्वजारोहण का निमंत्रण: श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के लिए जत्था रवाना, क्षेत्र में खुशी – chiraiya tod (Payagpur) News
विकास खंड हुजूरपुर, जनपद बहराइच के लिए आज का दिन ऐतिहासिक और गर्व से भरा हुआ रहा। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या में होने वाले भव्य ध्वजारोहण समारोह के लिए इस बार हुजूरपुर क्षेत्र को विशेष सम्मान प्राप्त हुआ है। क्षेत्र के प्रतिनिधियों और श्रद्धालुओं को माननीय प्रधानमंत्री के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित होने का निमंत्रण (बुलावा पत्र) प्राप्त हुआ है। यह निमंत्रण पूरे क्षेत्र के लिए सम्मान का विषय है और इससे स्थानीय समाज में खुशी और उत्साह की लहर दौड़ गई है। निमंत्रण पत्र मिलने के बाद आज अवधेश सिंह की अगुवाई में श्रद्धालुओं का एक बड़ा जत्था अयोध्या के लिए विधिवत रवाना हुआ। जत्था प्रस्थान से पहले मंदिर प्रांगण में हवन-पूजन कर प्रभु श्रीराम से सभी के मंगलमय यात्रा की प्रार्थना की गई। यात्रा के दौरान भक्तों के चेहरे पर उत्साह, उमंग और आस्था की झलक साफ दिखाई दे रही थी। सभी श्रद्धालु इस अवसर को अपने जीवन का एक अविस्मरणीय क्षण मान रहे हैं। इस जत्थे में शामिल प्रमुख श्रद्धालुओं में शिवप्रसाद, महादेव, शिवराम, सांवली, रोहित गुप्ता, बदलू राम, दिनेश निषाद, बाबूलाल, मिश्रीलाल, धीरज मौर्य, राम कैलाश, रामलाल, भग्गन, राम अचल, जोखीराम, कन्हैयालाल, अलगू और सुंदरलाल आदि शामिल रहे। सभी ने बताया कि उन्हें इस बात की अपार खुशी है कि उनके क्षेत्र को यह विशिष्ट सम्मान प्राप्त हुआ है और वे श्रीराम जन्मभूमि में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे। स्थानीय नागरिकों और ग्रामीणों ने जत्थे को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होना पूरे विकास खंड हुजूरपुर के लिए गौरव का क्षण है। यह अवसर आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणादायक रहेगा। सभी श्रद्धालु इस पावन आयोजन में पूरे मनोयोग और श्रद्धा के साथ सम्मिलित होंगे तथा अयोध्या में होने वाले ध्वजारोहण समारोह को सफल बनाने में योगदान देंगे।








