बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र स्थित सिरौली वैश्य गांव में एक व्यक्ति को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया गया। पीड़ित की शिकायत पर छावनी पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में सिरौली वैश्य गांव निवासी अर्जुन पुत्र स्वर्गीय रामधनी ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे उनके गांव का शिवम पुत्र सुरेंद्र अपने दो साथियों के साथ उनके घर के सामने सड़क पर घूम रहा था। अर्जुन ने उन्हें देखकर आशंका जताई और मना किया, जिस पर शिवम नाराज होकर चला गया। शाम करीब सात बजे जब अर्जुन काम से घर लौटे, तो शिवम अपने उन्हीं दो साथियों के साथ लाठी-डंडे और सरिया लेकर उनके पास पहुंच गया। उन्होंने अर्जुन को गालियां दीं और उन पर हमला कर दिया। अर्जुन के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े, जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। अर्जुन ने घटना की सूचना छावनी पुलिस को दी। छावनी थाना प्रभारी जनार्दन प्रसाद ने शिवम पुत्र सुरेंद्र और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 352, 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।








