अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम ने 24 नवंबर 2025 को थाना गिलौला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने की संपूर्ण कार्यप्रणाली, अभिलेखों के रखरखाव, परिसर की स्वच्छता और अनुशासन का गहनता से अवलोकन किया। निरीक्षण में मिशन शक्ति केंद्र की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं, महिला हेल्पडेस्क की कार्यशैली और महिला सुरक्षा से संबंधित अभिलेखों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने महिला सुरक्षा एवं सहायता से जुड़े कार्यों में अधिक संवेदनशीलता और सक्रियता बरतने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने अपराध रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर और जी.डी. एंट्री जैसे विभिन्न रजिस्टरों का भी निरीक्षण किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को थाने में बेहतर कानून-व्यवस्था, अनुशासन और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए।



































