श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र के खावा पोखर गांव में पूर्व प्रधान मोहम्मद रोशन (80) और उनकी पत्नी वसीला (60) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों के शवों पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। मोहम्मद रोशन का शव उनके घर के अंदर मिला, जबकि उनकी पत्नी वसीला का शव घर से लगभग पांच कदम दूर झाड़ियों में पाया गया। इस घटना ने गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। सूचना मिलते ही इकौना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल की गहन जांच की और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव खावा पोखर गांव लाए गए। इकौना पुलिस, ग्राम प्रधान, ग्रामीण और रिश्तेदारों की मौजूदगी में देर रात उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस प्रथम दृष्टया इस मामले को संदिग्ध मानकर जांच में जुटी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। घटना के बाद से पूरे गांव में भय का माहौल बना हुआ है।









































