रुधौली नहर सूखी, सफाई के बाद भी पानी नहीं:दर्जनभर गांवों के किसान परेशान, गेहूं की सिंचाई में बाधा

4
Advertisement

रुधौली विकास क्षेत्र में सरयू नहर खंड 4 के अंतर्गत आने वाली नहर सूखी पड़ी है। नहर की सफाई के बावजूद इसमें एक बूंद पानी नहीं आया है, जिससे क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांवों के किसान गेहूं की सिंचाई को लेकर चिंतित हैं। किसानों को अपनी गेहूं की फसल की सिंचाई के लिए हैंडपंप का सहारा लेना पड़ रहा है। उनका कहना है कि यदि नहर में पानी उपलब्ध होता, तो सिंचाई का कार्य अधिक तेजी से हो पाता और लागत भी कम आती। इस नहर के अंतर्गत महुआ पिपरा कला, निपानिया कला, बिजलपुर बाजार, लोहरौली, कुड़ी और बड़वा सहित लगभग एक दर्जन गांव आते हैं। इन सभी गांवों के किसान पानी की कमी का सामना कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नहर की सफाई तो कर दी जाती है, लेकिन उसके बाद न तो इसकी कोई देखरेख होती है और न ही पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने की कोई जिम्मेदारी ली जाती है। पिपरा कला गांव के वीरेंद्र यादव, प्रदीप यादव, संदीप और अखिलेश अशोक जैसे किसानों ने इस समस्या पर चिंता व्यक्त की है।

यहां भी पढ़े:  नवाबगंज क्षेत्र में अचानक बदला मौसम: ठंड से बचने के लिए लोग अलाव जला रहे, सड़कों पर आवागमन प्रभावित - Sorahiya(Nanpara) News
Advertisement