राज पैलेस में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन वृंदावन के कथावाचक गुरुदेव श्री हित शुभम कृष्ण ने भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव का वर्णन किया। इस अवसर पर कृष्ण जन्म की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई। उपस्थित श्रद्धालुओं को कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में खिलौने और अन्य उपहार वितरित किए गए। कथावाचक ने जड़ भरत, प्रहलाद और राजा बलि के चरित्रों का भी विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने बताया कि राजा भरत हिरण के बच्चे से मोह के कारण अगले जन्म में मृग बने और तीसरे जन्म में जड़ भरत के रूप में वैराग्य का जीवन जिया। प्रहलाद चरित्र की व्याख्या करते हुए गुरुदेव ने हिरण्यकश्यप को मिले अमरता के वरदान और भगवान नरसिंह द्वारा उसके वध का प्रसंग सुनाया। राजा बलि से भगवान विष्णु द्वारा तीन पग भूमि मांगने और उनके उद्धार की कथा भी भक्तों को सुनाई गई। भागवत कथा सुनने के लिए पंडाल में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। इस दौरान पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गौड़, रुपैडीहा नगर पंचायत अध्यक्ष उमा शंकर वैश्य, असिस्टेंट लेबर कमिश्नर सिद्धार्थ मोदियानी, रिटायर्ड एडिशनल लेबर कमिश्नर के.के. पुरवार, मुख्य आयोजक कैलाश नाथ अग्रवाल एवं शाह परिवार सहित नानपारा और निकटवर्ती क्षेत्रों से आए भक्तजनों ने कथा का श्रवण किया।
भागवत कथा के चौथे दिन कृष्ण जन्मोत्सव: राज पैलेस में गुरुदेव हित शुभम कृष्ण ने सुनाए कथा प्रसंग – Balha(Bahraich) News
राज पैलेस में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन वृंदावन के कथावाचक गुरुदेव श्री हित शुभम कृष्ण ने भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव का वर्णन किया। इस अवसर पर कृष्ण जन्म की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई। उपस्थित श्रद्धालुओं को कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में खिलौने और अन्य उपहार वितरित किए गए। कथावाचक ने जड़ भरत, प्रहलाद और राजा बलि के चरित्रों का भी विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने बताया कि राजा भरत हिरण के बच्चे से मोह के कारण अगले जन्म में मृग बने और तीसरे जन्म में जड़ भरत के रूप में वैराग्य का जीवन जिया। प्रहलाद चरित्र की व्याख्या करते हुए गुरुदेव ने हिरण्यकश्यप को मिले अमरता के वरदान और भगवान नरसिंह द्वारा उसके वध का प्रसंग सुनाया। राजा बलि से भगवान विष्णु द्वारा तीन पग भूमि मांगने और उनके उद्धार की कथा भी भक्तों को सुनाई गई। भागवत कथा सुनने के लिए पंडाल में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। इस दौरान पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गौड़, रुपैडीहा नगर पंचायत अध्यक्ष उमा शंकर वैश्य, असिस्टेंट लेबर कमिश्नर सिद्धार्थ मोदियानी, रिटायर्ड एडिशनल लेबर कमिश्नर के.के. पुरवार, मुख्य आयोजक कैलाश नाथ अग्रवाल एवं शाह परिवार सहित नानपारा और निकटवर्ती क्षेत्रों से आए भक्तजनों ने कथा का श्रवण किया।









































