वन्यजीव अभ्यारण्य में अवैध खनन पर कार्रवाई: सोहगीबरवा में वन विभाग ने एक ट्रैक्टर जब्त कर किया सीज – Katahara Khas(Maharajganj sadar) News

2
Advertisement

महाराजगंज में सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के पकड़ी रेंज में अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। विभाग ने खनन में संलिप्त एक ट्रैक्टर को जब्त कर सीज कर दिया। यह कार्रवाई पकड़ी रेंज की गश्ती टीम द्वारा नियमित निगरानी अभियान के दौरान की गई। इस अभियान का नेतृत्व पकड़ी रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी श्री सुशांत मणि त्रिपाठी ने किया। अभ्यारण्य क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन और खनिज परिवहन की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग ने विशेष सतर्कता बरतते हुए सघन जांच अभियान शुरू किया था। गश्त के दौरान, वन विभाग की टीम ने एक ट्रैक्टर को अवैध रूप से खनन सामग्री का परिवहन करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। मौके पर ही ट्रैक्टर को जब्त कर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया गया। वन विभाग ने बताया कि अभ्यारण्य और वन क्षेत्रों में अवैध खनन से पर्यावरणीय संतुलन बिगड़ता है और वन्यजीवों के प्राकृतिक आवास को गंभीर क्षति पहुँचती है। विभाग ने चेतावनी दी है कि ऐसे अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ वन अधिनियम और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से अवैध खनन में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि अभ्यारण्य और वन क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी इस तरह के निगरानी और कार्रवाई अभियान निरंतर जारी रहेंगे।
यहां भी पढ़े:  मामराज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव आयोजित: मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया शुभारंभ - Puraina(Payagpur) News
Advertisement