बहराइच में बाघ के हमले में तीन घायल: पचपकरी गांव में दहशत, वन विभाग और पुलिस मौके पर – Nawabganj(Bahraich) News

6
Advertisement

बहराइच के रुपईडीहा थाना क्षेत्र के पचपकरी गांव में बुधवार सुबह बाघ के हमले में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में 14 वर्षीय संजना, 55 वर्षीय राधे श्याम वर्मा और 22 वर्षीय अंकित वर्मा शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, संजना सुबह शौच के लिए गई थी जब बाघ ने उस पर हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण बाघ को देखने पहुंचे, तभी बाघ ने राधे श्याम वर्मा और अंकित वर्मा पर भी हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही रुपईडीहा के प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम भी दलबल के साथ घटनास्थल पर मौजूद है और कार्रवाई कर रही है। पचपकरी गांव में सैकड़ों की भीड़ जमा है। सीमावर्ती इलाके में बाघ की दस्तक से ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों, जिनमें राजकुमार वर्मा, पूर्व प्रधान मनीराम, प्रेमलाल, कुलदीप यादव, तेजराम और केशव राम शामिल हैं, ने बताया कि बाघ के डर से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से बाघ को पकड़कर जंगल में वापस भेजने की मांग की है। पचपकरी गांव से जंगल की दूरी मात्र 2 किलोमीटर है, जिससे जंगली जानवरों का ग्रामीण क्षेत्र में आना चिंता का विषय बना हुआ है।
यहां भी पढ़े:  ठूठीबारी पुलिस ने दुकानदारों को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक: सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त रखने, पर्याप्त रोशनी सुनिश्चित करने की हिदायत दी - Bakuldiha(Nichlaul) News
Advertisement