चीनीमिल से उड़ रही राख-बगास से ग्रामीण परेशान:मुंडेरवा में लोग श्वास संबंधी बीमारियों की चपेट में, शिकायतें अनसुनी

5
Advertisement

बस्ती के मुंडेरवा में चीनीमिल से उड़ रही राख और बगास से ग्रामीण परेशान हैं। इससे लोगों को श्वास संबंधी बीमारियां हो रही हैं, खासकर बुजुर्गों को। ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। मुंडेरवा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 गांधी नगर (जगदीशपुर धुसवा), नटबाग और पूरे बाजार क्षेत्र के लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं। घरों के बाहर या छतों पर कपड़े सुखाना मुश्किल हो गया है, क्योंकि राख और बगास कपड़ों को काला कर देते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यह राख और बगास दरवाजों के सामने लगे फल और सब्जी के पौधों पर भी गिरता है, जिससे उनका विकास रुक जाता है। इसके कारण लोगों में श्वास संबंधी बीमारियां भी बढ़ रही हैं। गांव निवासी अमित चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, मूलचंद यादव, सात्विक पटेल, डॉ. महेंद्र चौधरी, अतुल चतुर्वेदी, मोनू चतुर्वेदी, काजल निषाद, रहमान, मुस्तफा और वकील अहमद सहित कई अन्य लोगों ने बताया कि वे हर साल जिला प्रशासन और चीनीमिल प्रबंधन से लिखित शिकायत करते हैं। इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यही स्थिति बनी रही तो उन्हें गांव छोड़ने पर मजबूर होना पड़ेगा। इस संबंध में चीनीमिल के प्रधान प्रबंधक महेंद्र कुमार श्रीवास्तव से बात की गई। उन्होंने कहा कि राख और बगास को रोकने के लिए व्यवस्था की गई है। यदि अभी भी यह उड़ रहा है तो इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में घना कोहरा, शीतलहर का प्रकोप जारी:दृश्यता 10 मीटर हुई, जनजीवन अस्त-व्यस्त, बच्चे परेशान
Advertisement