मो. मुस्तकीम ने पंचायत चुनाव के मुद्दे बताए:बर्डपुर नंबर-1 से संभावित ग्राम प्रधान प्रत्याशी ने की घोषणा

9
Advertisement

सिद्धार्थनगर के विकासखंड बर्डपुर की ग्राम पंचायत बर्डपुर नंबर-1 से 2026 पंचायत चुनाव के संभावित ग्राम प्रधान प्रत्याशी मो. मुस्तकीम ने अपने चुनावी मुद्दों का खुलासा किया है। उन्होंने दैनिक भास्कर को दिए एक साक्षात्कार में इन मुद्दों को स्पष्ट किया। मुस्तकीम ने बताया कि प्रधान पद पर न रहते हुए भी उन्होंने बीते वर्षों में जनता की सेवा की है। उन्होंने वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और किसान सम्मान निधि जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने में सहयोग किया। उन्हें विश्वास है कि इस बार जनता उन्हें ग्राम प्रधान चुनकर सेवा का अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने घोषणा की कि यदि वे ग्राम प्रधान चुने जाते हैं, तो उनका मुख्य ध्यान स्वास्थ्य और शिक्षा पर केंद्रित रहेगा। गांव के प्रत्येक व्यक्ति तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। मो. मुस्तकीम ने यह भी बताया कि वे वर्षों से ग्राम सभाओं, थानों, तहसीलों और ब्लॉकों में लोगों की समस्याओं को उठाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में भी जनता की सेवा जारी रखेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के वंचित, गरीब और जरूरतमंद वर्गों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाया जाएगा। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।
यहां भी पढ़े:  पशु गणना का भुगतान नहीं मिला:पैरावेट पशुमित्र आठ माह से परेशान, गृहस्थी चलाने में दिक्कत
Advertisement