सिद्धार्थनगर के इटवा में फर्जी डिग्री लगाकर चल रहा अस्पताल शिकायत के बाद सील होने के बाद भी चल रहा है। अयोध्या निवासी चिकित्सक डॉ. मोहम्मद जावेद खान ने शिकायत की थी कि लाइफ केयर अस्पताल के दस्तावेजों में उनके नाम और वैध मेडिकल रजिस्ट्रेशन नंबर का फर्जी इस्तेमाल किया गया है। इस मामले को लेकर इटवा निवासी रामनिवास यादव ने भी आरोप लगाया है कि विभाग जानबूझकर कठोर कदम नहीं उठा रहा है। केवल दो कमरों को बंद करके यह दिखाने की कोशिश की गई कि कार्रवाई हुई है, जबकि अस्पताल पूरी तरह से संचालित हो रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रजत चौरसिया ने बताया – अयोध्या के रहने वाले डॉक्टर मोहम्मद जावेद के डॉक्यूमेंट पर फर्जी तरीके से लाइफ केयर हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन कराया गया था। जांच में पुष्टि होने के बाद 11 दिसंबर को लाइफ केयर हॉस्पिटल सील कर दिया गया है। अगर सील करने के बाद हॉस्पिटल संचालित हो रहा है तो पुनः करवाई कि जाएगी।
सिद्धार्थनगर में सील होने के बाद चल रहा अस्पताल:अयोध्या के डॉक्टर बोले- मेरे नाम पर फर्जी रजिस्ट्रेशन कराया, CMO बोले- फिर करेंगे कार्रवाई
सिद्धार्थनगर के इटवा में फर्जी डिग्री लगाकर चल रहा अस्पताल शिकायत के बाद सील होने के बाद भी चल रहा है। अयोध्या निवासी चिकित्सक डॉ. मोहम्मद जावेद खान ने शिकायत की थी कि लाइफ केयर अस्पताल के दस्तावेजों में उनके नाम और वैध मेडिकल रजिस्ट्रेशन नंबर का फर्जी इस्तेमाल किया गया है। इस मामले को लेकर इटवा निवासी रामनिवास यादव ने भी आरोप लगाया है कि विभाग जानबूझकर कठोर कदम नहीं उठा रहा है। केवल दो कमरों को बंद करके यह दिखाने की कोशिश की गई कि कार्रवाई हुई है, जबकि अस्पताल पूरी तरह से संचालित हो रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रजत चौरसिया ने बताया – अयोध्या के रहने वाले डॉक्टर मोहम्मद जावेद के डॉक्यूमेंट पर फर्जी तरीके से लाइफ केयर हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन कराया गया था। जांच में पुष्टि होने के बाद 11 दिसंबर को लाइफ केयर हॉस्पिटल सील कर दिया गया है। अगर सील करने के बाद हॉस्पिटल संचालित हो रहा है तो पुनः करवाई कि जाएगी।









































