बहादुरपुर धान क्रय केंद्र पर खरीद जारी:80 किसानों से हुई खरीद, ₹2369 समर्थन मूल्य तय

8
Advertisement

बस्ती के रखौना बहादुरपुर स्थित राज्य सरकार द्वारा संचालित खाद्य विभाग के राजकीय धान क्रय केंद्र कलवारी पर धान की खरीद जारी है। केंद्र प्रभारी संजय शुक्ल ने बताया कि अब तक लगभग 80 किसानों से धान की खरीद की जा चुकी है। प्रभारी ने किसानों से अनुरोध किया है कि वे धान को सुखाकर ही केंद्र पर लाएं। सरकार द्वारा धान की उतराई और छनवाई के लिए 20 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, धान का समर्थन मूल्य 2369 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

यहां भी पढ़े:  सफाईकर्मी ने स्वच्छता अभियान को नई दिशा दी:बहादुरपुर में प्लास्टिक बेचकर पंचायत की आय बढ़ाई, ग्रामीणों को किया प्रेरित
Advertisement