Home उत्तर प्रदेश बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर प्रदर्शन: रमपुरवा में परशुराम...

बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर प्रदर्शन: रमपुरवा में परशुराम सेना ने दोषियों पर कार्रवाई, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग की – Tejwapur(Bahraich) News

4

बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या के विरोध में बुधवार, 24 दिसंबर 2025 को रमपुरवा चौकी चौराहे पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन परशुराम सेना प्रकोष्ठ युवा विंग द्वारा सुबह 11 बजे आयोजित किया गया था। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दीपू चंद्र दास के हत्यारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने इस घटना को मानवाधिकारों और धार्मिक स्वतंत्रता पर सीधा हमला बताया। इस प्रदर्शन में भारत सरकार से भी अपील की गई कि वह बांग्लादेशी घुसपैठियों को तुरंत निर्वासित करे और उनकी जगह बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न का सामना कर रहे हिंदुओं को शरण दे। आयोजकों ने सनातनी समुदाय से इस मुद्दे पर मौन न रहने और आवाज उठाने का आह्वान किया। प्रदर्शन में पंडित इन्द्रेश कुमार मिश्रा, रोहित दीक्षित, अभय अवस्थी, सुमित मिश्रा, कमलेश मिश्रा, सुधांशु मिश्रा सहित कई हिंदू भाई उपस्थित रहे। सभी ने पीड़ित दीपू चंद्र दास के लिए न्याय की मांग दोहराई और सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की।
यहां भी पढ़े:  महराजगंज में संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत: कमरे में मरणासन्न मिले, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा - Chauk bazar(Nichlaul) News

WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com