सिद्धार्थनगर के कॉलेज में 30 दिसंबर को रोजगार मेला:600 पदों पर मिलेगा अवसर, 18 से 40 वर्ष के युवाओं के लिए सुनहरा मौका

3
Advertisement

सिद्धार्थनगर के भवानीगंज स्थित मौलाना आजाद पीजी कॉलेज बायताल में 30 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवा योजन निदेशालय लखनऊ के निर्देशानुसार जिला सेवायोजन कार्यालय, कौशल विकास मिशन और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सिद्धार्थनगर के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है। इस मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियां लगभग 600 रिक्तियों के साथ भाग लेंगी। यह युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। रोजगार मेले में 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं। शैक्षिक योग्यता में हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक और तकनीकी शिक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ मेले में उपस्थित होकर साक्षात्कार दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त, सेवायोजन विभाग के पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। बुधवार को जिला सेवायोजन अधिकारी मिथिलेश कुमार मिश्र और मौलाना आजाद पीजी कॉलेज बायताल के प्राचार्य डॉ. अखलाक हुसैन ने रोजगार मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया।
यहां भी पढ़े:  दुबौली दूबे में घायल गौवंश का उपचार:पशु चिकित्सक ने जान बचाया; ग्रामीणों को सुपुर्द किया
Advertisement