Home उत्तर प्रदेश रामगढ़ी-मध्यनगर सड़क 15 साल से जर्जर:बरसात में ग्रामीणों को आवागमन में भारी...

रामगढ़ी-मध्यनगर सड़क 15 साल से जर्जर:बरसात में ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी

8

श्रावस्ती जिले में न्यायपंचायत रामगढ़ी से मध्यनगर तक की सड़क पिछले लगभग 15 वर्षों से जर्जर हालत में है। यह सड़क बरसात के मौसम में ग्रामीणों के लिए गंभीर समस्या का कारण बन गई है, जिससे आवागमन में भारी कठिनाई होती है। मध्यनगर के ग्राम प्रधान शिव कुमार विश्वकर्मा ने इस संबंध में जिलाधिकारी और शासन-प्रशासन को कई बार पत्र लिखकर सड़क मरम्मत की मांग की है। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को उजागर करते हुए तत्काल कार्रवाई का अनुरोध किया है। हालांकि, अभी तक शासन या प्रशासन की ओर से इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है। इससे स्थानीय ग्रामीणों में निराशा है और उन्हें लगातार खराब सड़क के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में घना कोहरा छाया:तराई इलाकों में सुबह से वाहनों की रफ्तार धीमी

WP Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com