सिद्धार्थनगर में निकाला गया विरोध मार्च:बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

6
Advertisement

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर कथित उत्पीड़न और अत्याचारों के विरोध में सिद्धार्थनगर जिले के भवानीगंज क्षेत्र में हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने कस्बे में मार्च निकाला और बांग्लादेश का पुतला दहन कर अपना विरोध जताया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व बढ़नीचाफा नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मराज वर्मा ने किया। मार्च भवानीगंज बाजार से शुरू होकर मुख्य बाजार क्षेत्रों से गुजरा। प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाते हुए बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। हिंदूवादी संगठनों के नेताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर लगातार हमले हो रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यहां भी पढ़े:  बस्ती के केंद्रीय विद्यालय में कार्यपुस्तिकाएं वितरित:छात्रों को स्वाध्याय और अभ्यास के लिए मिलीं विषयवार पुस्तिकाएं
Advertisement