सिद्धार्थनगर डीएम ने जनसुनवाई में दिव्यांग को दिया कंबल:अधिकारी को शिकायतों के त्वरित, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

5
Advertisement

सिद्धार्थनगर में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने जनसुनवाई के दौरान कड़ाके की ठंड में शिकायत लेकर पहुंचे एक दिव्यांग व्यक्ति को उन्होंने स्वयं कंबल प्रदान किया। जिससे न केवल उस व्यक्ति को राहत मिली, बल्कि प्रशासन की संवेदनशील छवि भी सामने आई। कंबल देने के बाद जिलाधिकारी यहीं नहीं रुके। उन्होंने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारी को दिव्यांग की शिकायत का त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की योजनाओं का उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक राहत पहुंचाना है, न कि उसे कार्यालयों के चक्कर कटवाना। भीषण ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने जनपद के सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निःशुल्क रैन बसेरों का नियमित निरीक्षण करें। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि रैन बसेरों में ठहरने वाले गरीब, बेसहारा और असहाय लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और पर्याप्त संख्या में कंबलों का वितरण किया जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने ठंड से बचाव के लिए जनपद के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, चौराहों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अलाव की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी का यह संवेदनशील और सक्रिय रवैया न केवल एक दिव्यांग व्यक्ति के लिए राहत का कारण बना, बल्कि यह भी दर्शाता है कि जनपद प्रशासन सेवा, करुणा और जवाबदेही को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है। ठंड के इस कठिन दौर में डीएम शिवशरणप्पा जीएन की सक्रियता जनता में भरोसे और विश्वास का संदेश दे रही है।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक ने साप्ताहिक परेड की सलामी ली:रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण का अवलोकन, पुलिस लाइन का निरीक्षण कर दिए निर्देश
Advertisement