प्रधान जी के दावे-वादे:सिरसिया ब्लॉक की सिरसिया पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

3
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता श्रावस्ती जिले के सिरसिया ब्लॉक की सिरसिया पंचायत के प्रधान ग्राम प्रधान बलदाऊ जी यादव से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।

नमस्कार मैं बलदाऊ यादव ग्राम परधान लालपूर कुसममहवा, विकास खंड सिरसिया प्रधान हूँ हम 2021 से सरकार द्वारा संचालित योजणाओं का समचित रूप से धरातल पर उतारने का पूरा परियहत किया है जैसे स्कूल में स्मार्ट कलास, सौचाले, RRC सेन्टर, नाली, खरंजा और गांव की रिवनु बढ़ाने के लिए हमने मन्रेगा योजणाओं के अंतरगत वृक्षारोपण र तीन बार कराये हैं, तीनों हमारे वृक्ष बहुत अच्छी लगे होई हैं हमने बिर्धा पेंसन , राशन कार्ड, अधिक सभी पात्र लोगों तब पहुचाने का पूरा प्रियास किया है और हमें यह उम्मीद है कि यदि जनता ने मुझे फिर पुना भरोसा दिया तो गाँवों के विकाश के लिए जो भी कुछ हो सकेगा पूरा हर संभव प्रियास करेंगे हम अपने सभी लोगों से अपिल करूँगा पूरा हर संभव प्रियास करेंगे

यहां भी पढ़े:  सेवा समर्पण भाव परिवार ने पेश की मानवता की मिसाल:बस्ती में अर्धविक्षिप्त व्यक्ति का किया रेस्क्यू, दिए नए कपड़े

डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं

Advertisement