गेंडास बुजुर्ग में बालक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार:कुकर्म के प्रयास के बाद ईंट से सिर को कूचा था

4
Advertisement

बलरामपुर के गेंडास बुजुर्ग क्षेत्र में 6 वर्षीय बालक की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बालक के साथ कुकर्म के प्रयास के बाद ईंट से सिर पर वार कर उसकी हत्या की गई थी। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार के निर्देश पर हुई। बीते 23 दिसंबर को पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, आरोपी अमन पुत्र जमील (लगभग 18 वर्ष), निवासी भटियारिया, थाना भवानीगंज, जनपद सिद्धार्थनगर ने 6 वर्षीय बालक को बहला-फुसलाकर गांव के खंडहर (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) में ले गया। खंडहर में आरोपी ने बालक के साथ अनैतिक दुराचार का प्रयास किया। जब बालक ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसके सिर पर ईंट से गंभीर प्रहार किया। बालक को अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने इस मामले में मु0अ0सं0 119/25 धारा 65(2), 103(2) बीएनएस और 5L/5I/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। बुधवार को आरोपी अमन को इटईरामपुर बरईडीह पुलिया के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
यहां भी पढ़े:  सेमरौना में प्रधान प्रत्याशी ने रखी विकास की रूपरेखा: बोले- सड़क, नाली और पेयजल को प्राथमिकता देंगे - Visheshwarganj(Bahraich) News
Advertisement