सिद्धार्थनगर में एक ही रात दो दुकानों में चोरी:घटना सीसीटीवी में कैद, पुलिस चोरों की तलाश में जुटी

14
Advertisement

सिद्धार्थनगर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला इटवा थाना क्षेत्र के शाहपुर बाजार का है। जहां 23 दिसंबर की रात चोरों ने एक मोबाइल दुकान और एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाहपुर बाजार में स्थित राकेश सोनी की ज्वेलरी की दुकान में चोरों ने सेंध लगाई। वहीं पास में मौजूद नवी मलिक की मोबाइल दुकान के गल्ले का ताला तोड़कर चोर लगभग 30 हजार रुपए नकद चोरी कर फरार हो गए। पूरी वारदात को चोरों ने सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया। चोरी की यह घटना दुकानों में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। फुटेज में संदिग्ध चोरों की गतिविधियां स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और चोरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। सुबह जब दुकानदारों ने दुकानें खोलीं तो चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए कार्रवाई शुरू की। हालांकि, लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बावजूद अब तक किसी बड़ी गिरफ्तारी का न होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है। लगातार हो रही वारदातों से शाहपुर बाजार समेत आसपास के इलाकों के व्यापारी और आम लोग दहशत में हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि रात्रि गश्त कमजोर है, जिसका फायदा उठाकर चोर बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लोगों ने रात्रि गश्त को और सख्त किए जाने की मांग की है। पूर्व की घटनाओं से बढ़ी चिंता बताया जा रहा है कि जिले में चोरी की यह कोई अकेली घटना नहीं है। तीन दिन पहले डुमरियागंज में नगर पंचायत अध्यक्ष के आवास से लगभग 15 लाख रुपए की चोरी हुई थी। वहीं 22 दिसंबर की रात मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के बढ़या चौराहे पर स्थित इंडिया वन एटीएम को भी चोरों ने निशाना बनाकर उसमें रखी नकदी पर हाथ साफ कर दिया था।
यहां भी पढ़े:  काकोरी कांड स्मृति दिवस पर कांग्रेस की गोष्ठी: बहराइच में बलिदानियों के त्याग से प्रेरणा लेने का आह्वान - Visheshwarganj(Bahraich) News
Advertisement