सिसवा सेंट जोसेफ्स स्कूल में क्रिसमस समारोह: बच्चों ने केक काटकर और गीत गाकर बांटी खुशियां – Siswa(Maharajganj) News

4
Advertisement

सिसवा नगरपालिका के सेंट जोसेफ्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को क्रिसमस डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के चेयरमैन ओ.ए. जोसफ और प्रधानाचार्य बैजू चेरियन के मार्गदर्शन में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने केक काटकर और क्रिसमस गीत गाकर इस पर्व को मनाया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की मेधावी छात्राओं सुहानी गुप्ता, अनन्या पटवा, प्रतिभा गुप्ता और इकरा अफरोज ने किया। बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे समारोह में चार चांद लग गए। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन ओ.ए. जोसफ ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतिवर्ष 25 दिसंबर को प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन विश्वभर में मनाया जाता है। उन्होंने क्रिसमस के संदेश को स्पष्ट करते हुए कहा कि यह पर्व खुशियां बांटने, प्रसन्न रहने, प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देने का प्रतीक है। अंग्रेजी प्रवक्ता और अन्य अध्यापकों ने ईसा मसीह और सांता क्लॉज के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को मानवता के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। सांता क्लॉज की वेशभूषा में सजे बच्चों ने छोटे विद्यार्थियों को टॉफियां वितरित कीं। विद्यालय परिवार की ओर से सभी छात्रों को एक-एक केक भी प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में शिवेंद्र सिंह, प्रेम सागर चौबे, धनंजय मिश्र, मुन्ना पाण्डेय, राजकुमार सिंह, प्रदीप रौनियार, फणींद्र मिश्र, अनूप रौनियार, नितेश श्रीवास्तव, सिनसी पीटर, मनोरमा जायसवाल, प्रिया पांडेय, भुवाल गुप्ता, ओमप्रकाश वर्मा, वीरेंद्र त्रिपाठी, दीप्ति बारीक, अमृता पाठक, रमा श्रीवास्तव, मंशा गुप्ता, सलोनी अग्रवाल, पूर्णिमा शाही सहित कई गणमान्य व्यक्ति और विद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  बहराइच में मवेशी बचाने में बस पलटी, 5 यात्री घायल: पंजाब से श्रावस्ती जा रही थी, हाईड्रा मशीन से हटाया गया - Bahraich News
Advertisement