मोतीपुर थाना क्षेत्र के परवानी गौड़ी गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। खेत की मेड़ के विवाद में डंडे से पीटकर उसे घायल किया गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, परवानी गौड़ी गांव निवासी क्षेद्दू अपने खेत में जानवरों की रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान गांव के ही रामफल पुत्र बाबू वहां पहुंचे और खेत की मेड़ को लेकर गाली-गलौज करने लगे। जब क्षेद्दू ने गाली देने से मना किया तो विवाद बढ़ गया। आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर रामफल ने डंडे से क्षेद्दू पर हमला कर दिया। हमले में क्षेद्दू गंभीर रूप से घायल हो गए और बेहोश होकर खेत में ही गिर पड़े। घटना के बाद पीड़ित ने मोतीपुर थाना पहुंचकर शिकायती पत्र दिया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मोतीपुर थाना प्रभारी आनंद चौरसिया ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। आगे की कार्रवाई साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी।
परवानी गौड़ी में जमीनी विवाद: डंडे से पीटकर व्यक्ति को किया घायल, केस दर्ज – Mihinpurwa(Bahraich) News
मोतीपुर थाना क्षेत्र के परवानी गौड़ी गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। खेत की मेड़ के विवाद में डंडे से पीटकर उसे घायल किया गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, परवानी गौड़ी गांव निवासी क्षेद्दू अपने खेत में जानवरों की रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान गांव के ही रामफल पुत्र बाबू वहां पहुंचे और खेत की मेड़ को लेकर गाली-गलौज करने लगे। जब क्षेद्दू ने गाली देने से मना किया तो विवाद बढ़ गया। आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर रामफल ने डंडे से क्षेद्दू पर हमला कर दिया। हमले में क्षेद्दू गंभीर रूप से घायल हो गए और बेहोश होकर खेत में ही गिर पड़े। घटना के बाद पीड़ित ने मोतीपुर थाना पहुंचकर शिकायती पत्र दिया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मोतीपुर थाना प्रभारी आनंद चौरसिया ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। आगे की कार्रवाई साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी।









































