पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती:रूधौली में पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम और भंडारा आयोजित

5
Advertisement

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर रूधौली विधानसभा क्षेत्र के मुंगरहा चौराहे स्थित शिव मंदिर प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व सांसद एवं असम के प्रभारी हरीश द्विवेदी थे। हरीश द्विवेदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और महामना मदन मोहन मालवीय के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अटल जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, क्योंकि उनका पूरा कार्यकाल सुशासन का प्रतीक रहा। उन्होंने यह भी बताया कि अटल जी की जयंती पूरे एक सप्ताह तक मनाई जाएगी और हमें उनके बताए रास्ते पर चलकर देश के विकास व उत्थान के लिए संकल्प लेना चाहिए। द्विवेदी ने अटल जी के कार्यकाल में भारत के परमाणु शक्ति बनने का जिक्र करते हुए कहा कि पहले जो देश हमें धमकियाँ देते थे, वे अब चुप हो गए हैं, क्योंकि भारत एक मजबूत और ताकतवर राष्ट्र बन गया है। उन्होंने कहा कि हमें देश की एकता और अखंडता के लिए काम करना है। उन्होंने बांग्लादेश का भी जिक्र किया, जो भारत के सहयोग से एक अलग देश बना था। द्विवेदी ने कहा कि अब बांग्लादेश हमें आँखें दिखा रहा है, उन्होंने विकास और देश के नाम पर एकजुट होने का आह्वान किया और जातिवाद को देश व प्रदेश को कमजोर करने वाला बताया।
इस अवसर पर पंकज गोस्वामी की टीम द्वारा भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन इंजीनियर रोहित सिंह ने किया, जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने किया। इस मौके पर पूर्व विधायक रवि सोनकर, सीडब्लूसी के चेयरमैन प्रेरक मिश्रा, विजय कुमार राजू, विजय तिवारी, मंडल अध्यक्ष सुजीत सोनी, केडी पांडेय, रामउग्रह जायसवाल, बृजभूषण सिंह, चंद्रभानु गुप्ता, राजकुमार चौधरी, रामनिवास गिरी, आरपी मिश्र, गोपाल सिंह, मनोज ठाकुर, अशोक पांडे, अवधेश मिश्र, संजय चौधरी सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  बस्ती में शीत लहर का प्रकोप जारी, पारा लुढ़का:गरीबों और मजदूरों के लिए अलाव बना सहारा
Advertisement