विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने बुधवार को सिद्धार्थनगर के बांसी में जन आक्रोश रैली निकाली। यह रैली बांग्लादेश में हिंदुओं के कथित उत्पीड़न और दीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या कर जलाए जाने के विरोध में आयोजित की गई थी। कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर भारत सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की। रैली का नेतृत्व बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख अंगद वर्मा ने किया। टेकधर बाबा मंदिर से शुरू होकर यह रैली कृष्णा मार्केट और कोतवाली होते हुए रोडवेज चौराहा पहुंची। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश विरोधी नारे लगाए। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा कि पूरे विश्व में विघटनकारी ताकतें हिंदुओं को निशाना बना रही हैं। उन्होंने हिंदुओं की हत्या, बलात्कार और अन्य अमानवीय घटनाओं पर चिंता व्यक्त की, जिससे समुदाय में आक्रोश है। संगठनों ने भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से बांग्लादेश पर तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया। पुतला दहन कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष संतोष अग्रहरि, जिला कोषाध्यक्ष विजय भास्कर, बजरंग दल के विभाग संयोजक अजय, जिला सुरक्षा प्रमुख अंगद वर्मा, जिला सह संयोजक राहुल अग्रहरि, जिला संयोजक दीपक वर्मा, सुरजीत, नगर संयोजक शुभम वर्मा, नगर सह संयोजक प्रियांशु गुप्ता, नगर सुरक्षा प्रमुख राहुल देव सोनी, आदर्श श्रीवास्तव, शिव शंकर बाबा, नगर गौ रक्षा प्रमुख दिव्यांशु गुप्ता, शुभम तिवारी, प्रियांशु पटवा, प्रमोद कुमार हिंदू, शिवा सिंह, सनी साहू, महेंद्र शर्मा, कृष्ण अग्रहरी, अमर अग्रहरि, अर्जुन यादव, विशाल यादव, दीपक सैनी, सिद्धार्थ सिंह और श्याम शुक्ला सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बांसी में विहिप-बजरंग दल की जन आक्रोश रैली:बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचार का विरोध जताया, सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग
विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने बुधवार को सिद्धार्थनगर के बांसी में जन आक्रोश रैली निकाली। यह रैली बांग्लादेश में हिंदुओं के कथित उत्पीड़न और दीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या कर जलाए जाने के विरोध में आयोजित की गई थी। कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर भारत सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की। रैली का नेतृत्व बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख अंगद वर्मा ने किया। टेकधर बाबा मंदिर से शुरू होकर यह रैली कृष्णा मार्केट और कोतवाली होते हुए रोडवेज चौराहा पहुंची। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश विरोधी नारे लगाए। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा कि पूरे विश्व में विघटनकारी ताकतें हिंदुओं को निशाना बना रही हैं। उन्होंने हिंदुओं की हत्या, बलात्कार और अन्य अमानवीय घटनाओं पर चिंता व्यक्त की, जिससे समुदाय में आक्रोश है। संगठनों ने भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से बांग्लादेश पर तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया। पुतला दहन कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष संतोष अग्रहरि, जिला कोषाध्यक्ष विजय भास्कर, बजरंग दल के विभाग संयोजक अजय, जिला सुरक्षा प्रमुख अंगद वर्मा, जिला सह संयोजक राहुल अग्रहरि, जिला संयोजक दीपक वर्मा, सुरजीत, नगर संयोजक शुभम वर्मा, नगर सह संयोजक प्रियांशु गुप्ता, नगर सुरक्षा प्रमुख राहुल देव सोनी, आदर्श श्रीवास्तव, शिव शंकर बाबा, नगर गौ रक्षा प्रमुख दिव्यांशु गुप्ता, शुभम तिवारी, प्रियांशु पटवा, प्रमोद कुमार हिंदू, शिवा सिंह, सनी साहू, महेंद्र शर्मा, कृष्ण अग्रहरी, अमर अग्रहरि, अर्जुन यादव, विशाल यादव, दीपक सैनी, सिद्धार्थ सिंह और श्याम शुक्ला सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।









































