सिरसिया में 74 लीटर अवैध शराब पकड़ी:आबकारी अधिनियम में केस दर्ज, 4 आरोपी गिरफ्तार

4
Advertisement

श्रावस्ती जिले की सिरसिया पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 74 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सिरसिया शैलकांत उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त दीपक पासवान पुत्र मंशाराम निवासी वीरपुर बगही को बरगदवा नहर पुलिया के पास बनी झोपड़ी से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ मु0अ0सं0- 452/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। इसी क्रम में, विश्राम पासवान पुत्र साधु राम निवासी वीरपुर बगही को कलकलवा से टांगपसरी जाने वाले मार्ग पर 18 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया। उसके विरुद्ध मु0अ0सं0- 451/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। तीसरे अभियुक्त विक्रम पुत्र कृपाराम निवासी चिड़ीमारपूरवा परसा देवतहा को भावनाकागांव जाने वाले मार्ग पर गब्बापुर से 17 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ मु0अ0सं0- 449/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। चौथे अभियुक्त कल्लन पुत्र कृपाराम निवासी चिड़ीमारपूरवा परसा देवतहा को राम गांव जाने वाले पक्के रास्ते पर गब्बापुर से 19 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया। उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया।

यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाएं शांतिपूर्ण जारी:कपिलवस्तु में नकलविहीन एवं पारदर्शी ढंग से हो रहा संचालन
Advertisement