शाइनिंग स्टार एकेडमी में साइंस एंड क्राफ्ट एग्जीबिशन: छात्रों ने प्रोजेक्ट दिखाए, अतिथियों ने किया उत्साहवर्धन – Risia(Bahraich) News

4
Advertisement

मटेरा चौराहे स्थित शाइनिंग स्टार एकेडमी में बुधवार को साइंस एंड क्राफ्ट एग्जीबिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नन्हे-मुन्ने छात्रों ने विभिन्न प्रोजेक्ट तैयार कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में छठवीं कक्षा के छात्रों ने अपने प्रोजेक्ट्स को मुख्य अतिथि, शिक्षकों और अभिभावकों के सामने प्रस्तुत किया। सभी उपस्थित लोगों ने छात्रों के बनाए गए मॉडलों का अवलोकन किया और उनकी सराहना की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मटेरा कुश शुक्ला और युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विक्की यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाचार्य और अध्यापकों ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। अभिभावकों ने भी छात्रों के प्रयासों की सराहना की। विद्यालय प्रधानाचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से वे जीवन में उच्च मुकाम हासिल कर सकते हैं। उन्होंने छात्रों को भविष्य के लिए प्रेरित किया।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में घना कोहरा छाया:तराई इलाकों में सुबह से वाहनों की रफ्तार धीमी
Advertisement