वाल्टरगंज में अज्ञात चोरों ने घर में सेंध लगाई:लाखों का सामान चोरी, बरामदे में सो रहे परिवार को लगा झटका

5
Advertisement

वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव में मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर लाखों रुपये की चोरी को अंजाम दिया। घर के सदस्य बरामदे में सो रहे थे, तभी चोरों ने पीछे के कमरे में सेंध लगाई और कीमती सामान चुरा लिया। घटना का पता बुधवार सुबह चला जब परिजनों ने घर के अंदर सामान बिखरा हुआ पाया। तेलियाडीह निवासी वासुदेव पुत्र शिवमूरत अपने परिवार के साथ मंगलवार रात घर के बाहर बरामदे में सोए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर के पिछले हिस्से से सेंध लगाई। चोर घर में रखे कीमती जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए। बुधवार सुबह जब परिजन जागे और घर के अंदर गए, तो उन्होंने देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है और एक बक्सा गायब है। घर के पीछे सेंध कटी देखकर वे हैरान रह गए। सूचना मिलने पर गांव के अन्य ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने चोरों के निशान का पीछा करते हुए घर से लगभग 500 मीटर दूर एक सरसों के खेत में खाली बक्सा और कुछ कपड़े पड़े हुए पाए। पीड़ित वासुदेव ने बताया कि बक्से में रखे झाला, पायल, चांदी के पावजेब, सोने का माला सहित अन्य जेवरात और 15 हजार रुपये नकद चोरी हो गए हैं। घटना की सूचना तत्काल वाल्टरगंज पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है और जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

यहां भी पढ़े:  ओटीएस कैंप में 4.50 लाख रुपये जमा:डुमरिया बुजुर्ग में 48 उपभोक्ताओं ने बिजली बिल का किया भुगतान
Advertisement