धोबहा में ट्रैक्टर-कार की टक्कर:बड़ा हादसा टला, कोई गंभीर रूप से घायल नहीं

5
Advertisement

थाना कठेला समय माता के अंतर्गत ग्राम धोबहा बाजार डीह में आज एक ट्रैक्टर और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार, बाजार के पास यह आमने-सामने की टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास मौजूद लोग सहम गए। टक्कर के बाद कुछ समय के लिए घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। दुर्घटना में दोनों वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं ट्रैक्टर को भी क्षति पहुंची है। हालांकि, राहत की बात यह है कि वाहन चालकों और उसमें सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं, और किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है।
यहां भी पढ़े:  भवानीगंज के बनगवा नानकार के गद्दीडीह में घटना:शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों का सामान राख
Advertisement