श्रावस्ती में वीरगंज में बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाना था। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने पैदल गश्त की। इस दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े ठेले, वाहन और दुकानों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। पुलिस ने संबंधित दुकानदारों और वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी। उन्हें भविष्य में सड़क पर अतिक्रमण न करने को कहा गया, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इस कार्रवाई से कस्बे में यातायात व्यवस्था में सुधार हुआ है और आमजन को जाम की समस्या से राहत मिली है। स्थानीय लोगों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे जनहित में एक आवश्यक कदम बताया।









































