भारत-नेपाल सीमा पर बाघ का हमला, तीन घायल: वन विभाग और SSB टीमें तलाश में जुटीं, ड्रोन से निगरानी – Bahraich News

7
Advertisement

बहराइच जिले में भारत-नेपाल सीमा से सटे रूपईडीहा इलाके में बुधवार सुबह जंगल से निकले एक बाघ ने तीन लोगों को घायल कर दिया। घायलों में एक बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और ड्रोन की मदद से बाघ की तलाश की जा रही है। खेतों के किनारे जाल भी लगाए गए हैं। चकिया जंगल से सटे पचपकड़ी गांव में बुधवार को 60 वर्षीय राधेश्याम पर बाघ ने तब हमला किया जब वे नित्य क्रिया के लिए जा रहे थे। ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ भागने लगा और रास्ते में 14 वर्षीय संजना तथा खेत में काम कर रहे 25 वर्षीय अंकित पर भी हमला कर दिया। तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बाघ के हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि एसएसबी और वन विभाग की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है और ड्रोन के जरिए बाघ की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। बाघ की तलाश देर शाम तक जारी है और खेतों के किनारे जाल भी लगाए गए हैं। अधिकारियों ने कहा है कि जब तक बाघ वापस जंगल में नहीं चला जाता, तब तक लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी।
यहां भी पढ़े:  मानव-वन्यजीव सहअस्तित्व पर कार्यशाला आयोजित: बकतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब ने ककरहा रेंज में ग्रामीणों को दी जानकारी - Mihinpurwa(Bahraich) News
Advertisement