अपहरण मामले में दो महीने बाद किशोरी बरामद:शादी का झांसा देकर भगा ले गया, बस्ती पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

6
Advertisement

बस्ती पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की को भगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दो महीने बाद अपहृत लड़की को भी 24 दिसंबर को बरामद किया गया। यह मामला मुंडेरवा थाना क्षेत्र का है। बीते 18 अक्टूबर को गांव का ही एक युवक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगा ले गया था। पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुंडेरवा पुलिस ने 23 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस को 24 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी युवक लड़की के साथ थाना क्षेत्र के गोदामवा के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को नाबालिग किशोरी के साथ पकड़ लिया। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त अनोज कुमार पर बीएनएस की धारा 137(2)/87/142 और पॉक्सो एक्ट की धारा 5L/6 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मेडिकल परीक्षण के बाद उसे न्यायालय भेज दिया गया है। इस मामले की विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव कर रहे थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव, कांस्टेबल भगवान दयाल यादव और महिला कांस्टेबल आंशिक गुप्ता शामिल रहे।

यहां भी पढ़े:  एसडीएम नानपारा ने पकड़ा अवैध बालू से भरा ट्रक: बहराइच में जनसुनवाई के दौरान मिली सूचना पर तत्काल कार्रवाई - Balha(Bahraich) News
Advertisement